#1 अंजिक्य रहाणे
भारत के लिए मध्यक्रम इस समय समस्या बना हुआ है जो वाकई अविश्वसनीय है। इसके पास केएल राहुल, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक और अजिंक्य रहाणे में से चुनने के कई विकल्प हैं। रहाणे की बात करते है तो अक्सर क्रीज पर अधिक समय लेने और आवश्यकता होने पर तेज़ नहीं खेलने के लिए उनकी आलोचना की जाती है। इसके अलावा, इस आईपीएल में भी उनकी असमर्थता के कारण उनके खेलने की गति पर संदेह उठे हैं। सितंबर 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉप ऑर्डर में लगातार 50+ स्कोर के बाद जब उन्होंने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया तब से उन्हें खराब स्कोर का सामना करना पड़ा है। रहाणे एक ऐसे खिलाड़ी है जिसकी बल्लेबाजी की स्थिति अक्सर ऊपर नीचे होती रही है चाहे वह शीर्ष या मध्य क्रम में हो। चयनकर्ता निश्चित रूप से महत्वपूर्ण बल्लेबाजी पदों के लिए खिलाड़ियों का रोल तय करना चाहेंगे। श्रेयस अय्यर ने एक मजबूत वनडे की शुरुआत की है, वहीं केएल राहुल काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और ऐसे में विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में अजिंक्य रहाणे की संभावनाएं बेहद कमजोर लगती हैं। लेखक- सौमिन परमार अनुवादक- सौम्या तिवारी