IPL 2018: 5 खिलाड़ी जिनका ख़राब प्रदर्शन काट सकता है भारतीय एकदिवसीय टीम से पत्ता

#2 मोहम्मद शमी

पिछले कुछ महीनें मोहम्मद शमी के लिए अच्छे नहीं रहे हैं। निजी विवाद और फिर एक सड़क दुर्घटना के बाद आईपीएल में हिस्सा ले रहे इस भारतीय तेज़ गेंदबाज को जल्द ही और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की उपस्थिति में पहले से ही बेंच स्ट्रेंथ की शोभा बढ़ा रहे शमी का आईपीएल में अब तक निराशाजनक प्रदर्शन उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। आईपीएल के वर्तमान सीज़न में में दिल्ली डेयरडेविल्स के इस गेंदबाज़ ने अभी तक अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। पहले चार मैचों में 3 विकेट लेकर 10.40 की महंगी इकॉनमी रेट से रन लुटाने के बाद शमी ने टीम प्रबंधन का विश्वास खो दिया है और ऐसा लगता है कि वे उन्हें बाकी के मैचों में टीम में शामिल नहीं करेंगे। दूसरी तरफ़ आरसीबी की ओर से खेल रहे उमेश यादव ने इस सीज़न में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है, ऐसे में शमी का भारतीय टीम में एक आरक्षित गेंदबाज के तौर पर जगह बनाना भी मुश्किल हो गया है।