#3 अक्षर पटेल
इस वर्ष की आईपीएल नीलामी से पहले अक्षर पटेल किंग्स-XI पंजाब के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिनको टीम प्रबंधन ने रिटेन किया था। हालांकि टूर्नामेंट के दो मैचों के बाद ही नए कप्तान आर. अश्विन को विजेता टीम बनाने का फॉर्मूला मिल गया जिसमें बाएं हाथ के इस गेंदबाज़ की कोई जगह नहीं बनती थी। अक्षर के मामले में खराब प्रदर्शन नहीं, बल्कि टीम में अवसर ना मिल पाना चिंता का विषय है। भारतीय टीम द्वारा बाएं हाथ के धीमी गति के गेंदबाज के निरंतर प्रदर्शन को नजरअंदाज करना कोई नई बात नहीं, अतीत में मुरली कार्तिक और प्रज्ञान ओझा इसके उदाहरण हैं। इसके अलावा, अश्विन पंजाब का पूरे आत्मविश्वास से नेतृत्व कर रहे हैं और अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए शायद उनको दूसरे स्पिनर की ज़रूरत महसूस नहीं होती। इसके अलावा आश्विन भी भारतीय टीम में वापसी के लिए जूझ रहे हैं और यह आईपीएल उनके लिए एक टेस्ट की तरह है।