#4 वॉशिंगटन सुंदर
18 वर्षीय वॉशिंगटन सुंदर ने अपने शानदार प्रदर्शन से आईपीएल 2018 में अपनी जगह बनाई। तमिलनाडु प्रीमियर लीग के साथ ही आईपीएल 2017 में राइज़िंग पुणे सुपरजीएंट्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन किया था और दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे। इसके अलावा हाल ही में समाप्त हुई निदाहास ट्रॉफी में उन्हें 'मैन ऑफ़ द सीरीज़ के' चुना गया। इस वर्ष की आईपीएल नीलामी में आरसीबी ने उन्हें 4 करोड़ में खरीदा था और इस ऑफ-स्पिन गेंदबाज़ से पॉवरप्ले में प्रभावी गेंदबाज़ी और निचले क्रम में बल्ले से योगदान देने की उम्मीद थी, लेकिन अब तक सुंदर अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। आईपीएल के वर्तमान सीज़न में उन्होंने अब तक औसत दर्जे का खेल दिखाया है। 48 की औसत से केवल चार विकेट और 9.6 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाकर तमिलनाडु के इस गेंदबाज़ ने भारतीय टीम में चुने जाने की अपनी संभावनाओं को कम किया है। वहीं कप्तान विराट कोहली को उनसे जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी, सुंदर उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरने में असफल रहे हैं। फिर भी ऐसा कहा सकता है की इस युवा गेंदबाज़ को अभी काफी लंबा सफर तय करना है और उम्मीद की जानी चाहिए कि वे अपनी ग़लतियों से सीखेंगे और अपना सर्वश्रेष्ट देंने का प्रयास करेंगे।