#5 जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट 11.5 करोड़ के मूल्य टैग के साथ इस वर्ष की आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज़ बन गए थे। कमज़ोर श्रीलंकाई टीम के खिलाफ हाल ही में हुई टी 20 श्रृंखला में उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज़' चुना गया था और आईपीएल 2017 में 12 मैचों में 24 विकेट लेकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज से उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को बड़ी उम्मीदें थीं। आईपीएल के वर्तमान सीज़न में बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने 8 मैचों में केवल 7 सात विकेट लिए और लगभग 10 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाये हैं। इतने ज़्यादा मूल्य टैग साथ उनका ख़राब प्रदर्शन निश्चित रूप से टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बन गया है। भारतीय टीम में हाल में जगह बनाने वाले इस गेंदबाज़ के लिए आना वाला समय चुनौतीपूर्ण होगा। अगर उनके प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं आता तो भारतीय टीम में उनका चयन बहुत मुश्किल हो जायेगा। लेखक : कुशाग्रा अग्रवाल अनुवादक : आशीष कुमार