जून में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है। चयनकर्ताओं ने अनुभवी खिलाड़ियों पर ज़्यादा भरोसा जताते हुए मजबूत टीम की घोषणा की है। बता दें कि विराट कोहली पहली बार किसी आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। केएल राहुल के चोटिल होने के कारण शिखर धवन की टीम में वापसी हुई है। रोहित शर्मा ने भी न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम में वापसी की है। युवराज सिंह और एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की भूमिका भी आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए अति महत्वपूर्ण होगी। भारतीय टीम का चयन कब होगा, इस बात का इंतज़ार फैंस बेसबरी से कर रहे थे। जिसके बाद सोमवार को टीम इंडिया का चयन किया जा चुका है। इंडियन प्रीमियर लीग में कई युवा और अनुभवी खिलाडियों ने शानदार खेल दिखाया है। जिनको लेकर अनुमान लगाया जा रहा था कि इन खिलाड़ियों का चयन इंग्लैंड में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हो सकता है। आइये अब नज़र डालते हैं उन पांच युवा खिलाड़ियों पर जो आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन राष्ट्रीय टीम में उन खिलाड़ियों का चयन नहीं हो पाया। ऋषभ पंत दिल्ली के युवा बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने मौजूदा आईपीएल में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी तबाड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है। गुजरात लायंस के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स के इस बल्लेबाज़ की 97 रनों की तूफानी पारी को भला कोई कैसे भूल सकता है। अपनी इस शानदार पारी की बदौलत ऋषभ पंत अच्छे खासे सुर्खियाँ बटोर रहे हैं। आईपीएल 2017 में पंत की इस फॉर्म को देखते हुए, हर कोई चैंपियंस ट्रॉफी में उनके चयन का भरोसा जाता रहा था। लेकिन टीम इंडिया में उनका चयन नहीं हो सका। कुलदीप यादव युवा चाइना-मैन कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होंने आईपीएल में भी कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से अभी तक उम्दा प्रदर्शन किया है। भारत के लिए कुलदीप यादव पहले चाइनामैन गेंदबाज हैं। चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम में 2 ही स्पिनर को जगह दी है। जहां आर अश्विन और आर जडेजा जैसे अनुभवी गेंदबाजों के साथ भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरेगी। शायद इसीलिए कुलदीप को टीम में जगह नहीं मिल पाई है। दिनेश कार्तिक दिनेश कार्तिक के घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन की बदौलत यह अनुमान लगाया जा रहा था कि कार्तिक इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं। बताते चलें कि दिनेश कार्तिक भारत के लिए लम्बे समय से खेल रहे हैं। फिलहाल कार्तिक घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका चयन नहीं हो सका है। युजवेंद्र चहल मौजूदा आईपीएल संस्करण में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। आपको बता दें कि स्पिनर ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी बहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया था। इंग्लैंड दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने अनुभवी गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा दिखाया है। अश्विन और जडेजा को हमेशा की तरह मुख्य स्पिनरों के रूप में भारतीय टीम में शामिल किया गया है। गौतम गंभीर 35 वर्षीय गौतम गंभीर ने आखिरी वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी। इससे पहले गौतम गंभीर ने अपना आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच 2013 में खेला था। आईपीएल 2017 में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उनका चयन नहीं हो सका है।