श्रीलंकाई दौरे पर मयंक अग्रवाल का न होना सभी को हैरान कर गया, उन्होंने इस सत्र में 2000 से ज़्यादा रन बनाए हैं
Advertisement
बीसीसीआई ने श्रीलंका में 6 से 18 मार्च तक होने वाली निदहास ट्रॉफ़ी के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। विराट कोहली को टूर्नामेंट के लिए विश्राम दिया गया है, जिसका मतलब है कि रोहित शर्मा को टीम का कप्तान चुना गया है। जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और एमएस धोनी को भी आराम दिया गया है जबकि ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर जैसे युवाओं को टीम में शामिल किया गया।
हालांकि, कुछ आश्चर्यजनक नाम भी रहे जो टीम में अपनी जगह नही बना सके। निदहास ट्रॉफी के लिए टीम में जगह न बना पाने वाले ऐसे ही 5 खिलाड़ियों पर डालते हैं एक नज़र:
# 5 करुण नायर
कर्नाटक का यह बल्लेबाज 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ सनसनीखेज तिहरा शतक लगाने के बाद सुर्खियों में आ गया था। हालांकि, उसके बाद वह जल्द ही अपना फॉर्म खो बैठे और खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर हो गये।
रणजी ट्रॉफी सत्र के शुरू होने के बाद से कर्नाटक के कप्तान फिर से फॉर्म में आ गए, करुण ने 11 पारी में 68 की औसत से 612 रन बनाये, जिनमें तीन शतक और एक अर्धशतक भी उनके नाम रहा है।
उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और कर्नाटक की सफलता में एक अहम भूमिका निभायी है।
उन्हें इस बात की उम्मीद रही होगी कि चयनकर्ता उन्हें राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने का एक और मौका देंगे ताकि वह खुद को साबित कर सके और अपनी जगह पक्की कर सकें, लेकिन उन्हें निदहास ट्रॉफ़ी में निराशा ही हाथ लगी।