भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर अब 1 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करने वाली है। टीम इंडिया इस दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। हालांकि इस सीरीज के शुरुआती तीन टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की जा चुकी है।
हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में नहीं चुना गया है। आइए जानते हैं उन पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें इस सीरीज के शुरुआती तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह बनाने से चूक गए:
रोहित शर्मा
यह काफी आश्चर्य से भरा है कि रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई। कहने को रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया लेकिन फिर भी उन्होंने दो शतक लगाए थे। एक शतक उन्होंने टी20 मैच में लगाया था तो दूसरा शतक उन्होंने वनडे मैच में लगाया था और दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को जीत हासिल की थी।
हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में उनको शामिल न करने की एक वजह यह भी हो सकती है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनको संघर्ष करते हुए देखा गया था, लेकिन इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि पिछले 9 टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा के नाम पांच अर्धशतक और एक शतक दर्ज है।
पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ 18 साल के हैं, लेकिन उनके पास इतनी प्रतिभा मौजूद है कि उनको इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता था। पृथ्वी शॉ के खेल में भविष्य का भारतीय स्टार नजर आता है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती तीन टेस्ट मैचों के लिए पृथ्वी शॉ को भी नहीं चुना गया।
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2018 में भी खेलते हुए उनके बल्ले से रन निकले हैं। आखिर में यह बात भी नहीं भूलनी चाहिए कि भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ की कप्तनी में ही अंडर 19 विश्व कप के खिताब को अपने नाम किया था।
इसके अलावा हाल ही में इंडिया ए के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने शानदार खेल दिखाया है। इंडिया ए के दौरे पर पृथ्वी शॉ ने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया था। वहीं वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट में दूसरी पारी में उन्होंने 188 रन बनाकर टीम को ड्रॉ खेलने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इन सबके बावजूद भी उनका नाम इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती तीन टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई टीम में नहीं है।
दीपक चाहर
दीपक चाहर इस बार भी अनलकी साबित हुए। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में दीपक चाहर को भी जगह नहीं दी गई। घरेलू स्तर पर दीपक चाहर की गेंदबाजी का रिकॉर्ड शानदार है।
घेरलू स्तर स्तर पर खेलते हुए दीपक चाहर 100 से ज्यादा विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं उनका हालिया प्रदर्शन भी शानदार रहा है, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनके नाम पर इस बार भी विचार नहीं किया।
मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें काफी समय से भारतीय टेस्ट क्रिकट टीम में शामिल होने की उम्मीद है लेकिन शानदार खेल के बावजूद उनको मौका नहीं मिल पा रहा है। हालांकि देखने लायक बात तो एक यह भी है कि टीम इंडिया में शिखर धवन, केएल राहुल और मुरली विजय की तिकड़ी होने के कारण टीम में उनकी जगह काफी मुश्किल दिखाई देती है।
कर्नाटक की तरफ से रणजी सीजन खेलते हुए मयंक अग्रवाल ने 100 की औसत से 1160 रन बनाए थे और इसके साथ ही मयंक अग्रवाल के सभी फॉर्मेट में मिलाकर 2000 रन है। इंडिया ए के लिए खेलते हुए भी मयंक अग्रवाल की फॉर्म बेहतर बनी हुई है।
पार्थिव पटेल
विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को आठ साल के अंतराल के बाद भारत में खेली गई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया था। इस दौरान साहा चोटिल थे और पार्थिव पटेल ने शानदार खेलते हुए चार पारियों में दो अर्धशकतकीय पारियों खेली थी। इसके साथ ही उन्होंने 42 रनों की पारी भी खेली थी। इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी दो टेस्ट मुकाबले खेले, वहां पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
अब साहा फिर से चोटिल हैं लेकिन इसके बावजूद पार्थिव पटेल को पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुना गया है। हालांकि पार्थिव पटेल को विकेटकीपिंग के लिए मौका नहीं देते हुए इस बार चयनकर्ताओं ने दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया है।
लेखक: श्रीहरि
अनुवादक: हिमांशु कोठारी