पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ 18 साल के हैं, लेकिन उनके पास इतनी प्रतिभा मौजूद है कि उनको इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता था। पृथ्वी शॉ के खेल में भविष्य का भारतीय स्टार नजर आता है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती तीन टेस्ट मैचों के लिए पृथ्वी शॉ को भी नहीं चुना गया।
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2018 में भी खेलते हुए उनके बल्ले से रन निकले हैं। आखिर में यह बात भी नहीं भूलनी चाहिए कि भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ की कप्तनी में ही अंडर 19 विश्व कप के खिताब को अपने नाम किया था।
इसके अलावा हाल ही में इंडिया ए के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने शानदार खेल दिखाया है। इंडिया ए के दौरे पर पृथ्वी शॉ ने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया था। वहीं वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट में दूसरी पारी में उन्होंने 188 रन बनाकर टीम को ड्रॉ खेलने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इन सबके बावजूद भी उनका नाम इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती तीन टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई टीम में नहीं है।