जयदेव उनादकट
आईपीएल 2017 के फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का एक अभिन्न अंग रहे जयदेव उनादकट को राष्ट्रीय टीम में चयन ना होने पर निराशा जरूर होगी। 25 वर्षीय बाएं हाथ के गेंदबाज टीम में जगह ना बनाने के कारण बुरा महसूस कर रहे होंगे खासकर तब, जब टीम इंडिया के दो सीमर उमेश यादव और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है।
12 मैचों में 24 विकेट की शानदार औसत के साथ वह तेज गेंदबाज जो पावरप्ले और डेथ ओवर में बेहतरीन बॉलिंग करता है। फिर भी वह साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ सीरीज में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे। सच्चाई यह है कि वह एक बाएं हाथ के सीमर है और अपनी गेंदबाजी में विविधिताएं लाने का माद्दा रखते हैं जो कि तत्कालीन भारतीय टीम में नजर नहीं आती है।
खासकर यह ध्यान रखते हुए कि जयदेव पहले भी भारत के लिए सभी फॉर्मेट में खेल चुके हैं। ऐसे में चयनकर्ता उनपर भरोसा कर सकते थे।