5 क्रिकेटर्स जिन्होंने अपनी फील्डिंग पॉजिशन्स पर किया राज

graeme-smith-catch-1474631519-800

अगर मुझसे कभी किसी ने पूछा ‘क्रिकेट जगत का महान फील्डर कौन है? मैं बिना एक सेकेंड लिए कहूंगा – जोंटी रोड्स” मेरे लिए ये इतना आसान सवाल होगा, जैसे सचिन तेंदुलकर दुनिया के महान बल्लेबाज़। हालांकि, हम उस प्रजाती के है जहां हमें डिफॉल्ट को चुनौती देने की आदत है। हर बार सचिन के साथ लारा और पोंटिंग की तुलना की जाती है और हाल ही में द्रविड़ , कैलिस, जयवर्धने और संगकारा के बीच काफी तुलना की गई है। हालांकि, मेरे खयाल से जो सचिन को एकतरफा अन्य लोगों से अलग करता है वो है उनके रनों का अंबार, खेल के हर भाग में – चाहे फिर वो औसत हो, जीत में बनाए रन, हार में बनाए, हाईएस्ट स्कोर और मुख्य रूप से शतकों का शतक। क्या आपको जोंटी के लिए भी ऐसा ही लगता है? वो आज भी सभी के पसंदीदा हैं उनके आंकड़े खास प्रभावशाली नहीं हैं। असल में अगर हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो (टेस्ट, वनडे और टी-20) जोन्टी सबसे ज्यादा कैच लेने की लिस्ट में 61वें स्थान पर हैं, सबसे ज्यादा कैच की औसत में जोंटी का नाम 41वें स्थान पर है। शायद यही कारण है जो हमें ये मानने पर मजबूर करता है कि बाकी कई खिलाड़ियों ने भी फील्डिंग में काफी बेहतर किया है और इसी तथ्य ने हमें आंकड़े खोजने के लिए मजबूर किया है। आखिरकार आंकड़े झूठ नहीं बोलते चलिए आपके सामने रखते है 5 शानदार फील्डर्स और उनकी फील्डिंग पॉजिशन्स :


  1. फॉर्स्ट स्लिप- ग्रीम स्मिथ

अपने करियर में 0.643 प्रति पारी कैच की औसत से 292 कैच लपकने वाले, ग्रीम स्मिथ न सिर्फ फॉर्स्ट स्लिप के बेस्ट फील्डर हैं, बल्कि वो ओवरऑल अपनी फील्डिंग क्षमता की वजह से हमारी इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। इस पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है, साथ ही बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट भी ग्रीम स्मिथ ने जीते हैं और स्लिप में सबसे ज्यादा कारगर फील्डर भी ग्रीम रहे हैं। प्रति पारी 0.592 कैच की शानदार औसत से मार्क हमारी इस लिस्ट में नम्बर दो पर हैं। ग्रीम टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जो स्लिप में फील्डिंग करता है उसके सबसे शानदार उदाहरण हैं, हाथों और आंखों का कॉर्डिनेशन और बेहतरीन एकाग्रता ने उन्हें शानदार फील्डर बनाया है। उल्लेखनीय: स्टेफिन फ्लेमिंग, राहुल द्रविड़, रॉस टेलर, महेला जयवर्धने और मार्क टेलर 2. सैकेंड स्लिप- मार्क वॉ

mark-waugh-catch-1474631659-800

तुम गेंद को लपकने की कोशिश मत करो, गेंद को तुम्हें लपकने दो- एक साथी खिलाड़ी को वॉ ने ये सलाह दी थी। जब दुनियाभर के तमाम फील्डर्स, अपनी फील्डिंग पॉजीशन को लेकर परेशान हुआ करते थे, उस वक्त वॉ इसका उल्टा करते थे, और अपनी शानदार फील्डिंग से मुश्किल कैच को आसान बना देते थे। अपने 289 कैच में से सबसे ज्यादा उन्होंने सैकेंड स्लिप में ही लपके, वो भी तेज गेंदबाजों के सामने, और स्पिनर्स का जवाब देने के लिए उन्हें सिलि प्वाइंट पर लगाया जाता था, हालांकि मार्क टेलर के संन्यास के बाद वो फॉर्स्ट स्पिल में खड़े होने लगे। उल्लेखनीय: कर्ल हूपर, जैक कालिस, एलन बॉर्डर और एंड्रयू स्ट्रॉस 3. गली/ बैकवर्ड प्वाइंट- पॉल कोलिंगवुड paul-collingwood-1474632210-800 अपने समय के सबसे कम आंके गए ऑलराउंडर, कोलिंगवुड को हमेशा उनकी बेहतरीन फील्डिंग के लिए याद किया जाएगा, न कि बतौर गेंदबाज, बल्लेबाज या कप्तान। पॉल इंग्लैंड के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने अपने देश को आईसीसी खिताब जीताया, कोलिंगवुड ने प्रति पारी 0.609 की गजब की औसत से कैच लिये हैं, और अब वो इंग्लिश और स्कोटिश टीम के साथ पार्ट टाइम कोच और फील्डिंग सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं। तीन बार एशेज का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड टीम का मानना है, ‘ जितना ज्यादा फील्डर अपने बारे में सोचते हैं, उतना टीम के लिए अच्छा होता है।’ उल्लेखनीय: माइक हसी (बैकवर्ड), स्टीव वॉ (गली) 4. बैकवर्ड प्वाइंट- रिकी पोंटिंग ricky-ponting-catch-1474632416-800 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा 80 बार रन आउट, और 0.507 प्रति पारी कैच की औसत से 364 कैच पकड़ने वाले, आक्रामक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग मुझे मेरे पसंदीदा फील्डर जोंटी की याद दिलाते हैं, जो बैकवर्ड प्वाइंट के लिए सर्वश्रेषठ हैं। 90 के दशक में, रिकी और जोंटी के बीच सर्वश्रेष्ठ फील्डर के खिताब की होड़ रहती थी। हालांकि पोंटिंग को कई बार हेलमेट पहने सिली प्वाइंट पर भी देखा गया, और अंत में, उनकी फील्डिंग पॉजिशन सिली प्वाइंट ही रही, जहां वो ज्यादातर माइकल क्लॉर्क के साथ स्पिल में खड़े होते थे, पोंटिंग को हमेशा उनकी आक्रमक, चतुर शैली और विरोधी के खिलाफ अपनी फील्डिंग से दबान बनाने और कई यादगार स्लेजिंग घटनाओं के लिए भी याद किया जाएगा। उल्लेखनीय: तिलकरत्ने दिलशान, जोंटी रोड्स 5. कवर- एबी डीविलियर्स

ab-de-villiers-1474632567-800

वन-डे में फास्टेस्ट 50, 100 और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले, डीविलियर्स कवर में शानदार फील्डिंग करने के लिए भी मशहूर हैं। मार्क बाउचर के संन्यास और क्विंटन डी कॉक के डेब्यू के बीच में, वो लगातार साउथ अफ्रीका के लिए विकेट हासिल कर रहे थे- एक टेस्ट में सबसे ज्यादा 11 कैच लपकने का रिकॉर्ड भी एबी डीविलियर्स के नाम दर्ज है। इसके अलावा, अपनी दमदार फील्डिंग के दम पर डीविलियर्स ने 0.632 प्रति पारी कैच की औसत से 217 कैच लपके हैं। मजबूत थ्रो और जोंटी जैसे मिजाज़ के साथ, एबीडी सर्कल में अपनी फील्डिंग का लोहा मनवाते रहे हैं- महज एक बड़े मौके पर वो चूंके थे जब पिछले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में वो न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन का कैच लपकने में नाकाम रहे, जिसकी किमत प्रोटियाज को टूर्नामेंट से बाहर होकर चुकानी पड़ी थी। उल्लेखनीय: मोहम्मद अजहरुदीन, माइकल क्लार्क, हर्शल गिब्स

Edited by Staff Editor