Ad
अपने समय के सबसे कम आंके गए ऑलराउंडर, कोलिंगवुड को हमेशा उनकी बेहतरीन फील्डिंग के लिए याद किया जाएगा, न कि बतौर गेंदबाज, बल्लेबाज या कप्तान। पॉल इंग्लैंड के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने अपने देश को आईसीसी खिताब जीताया, कोलिंगवुड ने प्रति पारी 0.609 की गजब की औसत से कैच लिये हैं, और अब वो इंग्लिश और स्कोटिश टीम के साथ पार्ट टाइम कोच और फील्डिंग सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं। तीन बार एशेज का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड टीम का मानना है, ‘ जितना ज्यादा फील्डर अपने बारे में सोचते हैं, उतना टीम के लिए अच्छा होता है।’ उल्लेखनीय: माइक हसी (बैकवर्ड), स्टीव वॉ (गली)
Edited by Staff Editor