वन-डे में फास्टेस्ट 50, 100 और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले, डीविलियर्स कवर में शानदार फील्डिंग करने के लिए भी मशहूर हैं। मार्क बाउचर के संन्यास और क्विंटन डी कॉक के डेब्यू के बीच में, वो लगातार साउथ अफ्रीका के लिए विकेट हासिल कर रहे थे- एक टेस्ट में सबसे ज्यादा 11 कैच लपकने का रिकॉर्ड भी एबी डीविलियर्स के नाम दर्ज है। इसके अलावा, अपनी दमदार फील्डिंग के दम पर डीविलियर्स ने 0.632 प्रति पारी कैच की औसत से 217 कैच लपके हैं। मजबूत थ्रो और जोंटी जैसे मिजाज़ के साथ, एबीडी सर्कल में अपनी फील्डिंग का लोहा मनवाते रहे हैं- महज एक बड़े मौके पर वो चूंके थे जब पिछले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में वो न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन का कैच लपकने में नाकाम रहे, जिसकी किमत प्रोटियाज को टूर्नामेंट से बाहर होकर चुकानी पड़ी थी। उल्लेखनीय: मोहम्मद अजहरुदीन, माइकल क्लार्क, हर्शल गिब्स