#3 शिवम दुबे
ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में वनडे डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 9 रन बनाए थे। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 0/68 का प्रदर्शन किया था। भारत को इस मैच में हार का सामना भी करना पड़ा था। इसके बाद उन्हें कभी भी वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
#2 रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा को वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में सभी 3 मैचों में खेलने का मौका मिला था। उन्होंने इस सीरीज में बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी चटकाए थे। चोटिल होने के चलते जडेजा इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। जल्द ही वे आईपीएल 2022 में मैदान पर वापसी करते हुए नजर आएंगे।
#1 मोहम्मद शमी
2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज थे। उन्होंने 3 मैचों की सीरीज में 3/39 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 5 विकेट चटकाए थे। हालांकि इस बार वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से उन्हें आराम दिया गया है।