युवराज सिंह एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जो आज भी क्रिकेट के दीवानों की पहली पसंद हैं। कैंसर से जंग जीतने के बाद युवराज और ज्यादा लोगों के दिलों में रच-बस गये हैं। साल 2016 में युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरिज में टीम इंडिया में वापसी की। उसके बाद युवराज सिंह भारतीय टीम के अभिन्न अंग बन गये हैं। एशिया कप विजेता और टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम में युवराज सिंह थे। चोट की वजह से कुछ दिन क्रिकेट से दूर रहे, लेकिन उन्होंने वनडे टीम में वापसी की और जोरदार प्रदर्शन किया। रैना का केंद्रीय अनुबंध न होने का एक कारण टीम इंडिया में युवराज की वापसी भी है। जिन्होंने वनडे और टी-20 में अपनी जगह पुख्ता कर लिया है। आशा है युवराज चैंपियंस ट्राफी में भारतीय टीम का हिस्सा रहे।
Edited by Staff Editor