अंडर 19 विश्वकप को हमेशा ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बनाने के लिए अहम माना जाता है। बहुत सारे युवा अंडर19 खिलाड़ी है, जो आगे जाकर अपने देश के लिए भी खेले। भारतीय टीम में भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो अंडर19 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद बड़े खिलाड़ी बने। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी कप्तानी में भारत को अंडर19 विश्वकप का विजेता बनाया था। हालांकि विराट कोहली की कप्तानी वाली अंडर19 टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में और आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंड खिलाड़ी रविंद्र जडेजा साल 2008 में अंडर19 टीम के उपकप्तान थे, इसके अलावा उन्होंने साल 2008 में हुए आईपीएल में अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई। वो भारत के लिए 34 टेस्ट, 136 एकदिवसीय और 40 टी20 खेल चुके हैं। जडेजा के अलावा आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाने वाले सिद्धार्थ कौल ने भी अंडर19 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया था। यहां तक कि फाइनल में उन्होंने दो अहम विकेट भी लिए थे। इसके अलावा भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे भी साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर19 विश्वकप खेले थे। पांडे भारत के लिए अबतक 22 एकदिवसीय और 21 टी20 खेल चुके हैं। इस वीडियो में हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगे कि वो विराट कोहली के साथ अंडर19 विश्वकप टीम में खेले:
https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial