एलिस्टेयर कुक ने अभी हाल में पाकिस्तान के खिलाफ 263 रन की पारी खेलकर बहुत सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। लेकिन पिछले साल कुक का बुरा दौर था खसकर उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। जिससे टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे थे। विश्वकप की टीम से उन्हें बाहर करने का एक ये भी कारण था की उन्होंने पिछली 33 टेस्ट परियों में मात्र 23 के औसत से रन बनाये थे। जिसमें उन्होंने कोई भी शतक नहीं बनाया था। उनके स्थान को लेकर उनकी सबसे ज्यादा आलोचना इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन कर रहे थे। उन्होंने उनकी तकनीकी पर सवाल उठाये थे। उन्होंने कहा कि उन्हें खुद से पूछना चाहिए कि क्या वह जो बाहर से दिखते क्या अंदर से भी वैसे ही हैं। उनकी बल्लेबाज़ी से इंग्लैंड क्रिकेट को किस हद तक मदद मिल रही है। लेखक-दीप्तेश सेन, अनुवादक-मनोज तिवारी