शाकिब अल हसन निश्चित ही शॉर्ट फॉर्मेट में बांग्लादेश के सबसे अच्छे क्रिकेटर है। 2015 में उन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया, क्योंकि वो एक साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 ऑल राउंडर बनने वाले पहले खिलाड़ी थे। वो एक अनुभवी खिलाड़ी है, उन्होंने अब तक 42 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें 39.76 की औसत से उनके नाम 2,832 रन दर्ज हैं। साथ ही में उन्होंने 3 शतक भी लगाए है। 2011 में पाकिस्तान के बांग्लादेश दौरे के दूसरे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में शानदार 144 रन बनाए और उसे बाद गेंदबाजी करते हुए 82 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। साल 2014 में जब ज़िम्बाब्वे ने बांग्लादेश का दौरा किया, तब शाकिब का प्रदर्शन एक बार फिर जबर्दस्त रहा और दूसरे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 137 रन बनाए और मैच की दोनों पारियों में 5 विकेट हासिल किए। उस मैच में आंकड़े रहे पहली पारी में 80 रन देकर 5 विकेट, तो दूसरी पारी में उन्होंने 44 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इस बार बांग्लादेश की टीम मैच जीतने में कामयाब रही।