मुश्ताक़ मोहम्मद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर है और इसके साथ ही वो अपने देश के लिए खेलने वाले सबसे सफल ऑल राउंडर में से एक थे। मुश्ताक़ ने पाकिस्तान की 19 टेस्ट में कप्तानी भी की है। मुश्ताक़ मोहम्मद के 5 भाई थे, जोकि भारत से अलग होने के बाद पाकिस्तान में जाकर रहने लगे। 5 में से 4 भाइयों ने पाकिस्तान की तरफ इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। उन्होंने नॉर्थहेम्पटनशायर के लिए काउंटी क्रिकेट भी खेली, वो एक कामयाब और काबिल लेग स्पिनर भी थे और उन्होंने टीम को पहली ट्रॉफी भी दिलाई। दाए हाथ के इस बल्लेबाज़ ने पाकिस्तान के लिए 10 टेस्ट मैच खेले ,जिसमें उन्होंने 10 शतक लगाए और उसमे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ डुनेडिन में दोहरा शतक भी शामिल था। उसी मुक़ाबले में उन्होंने 5 विकेट भी हासिल किए। 4 साल बाद उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ साल 1977 में 121 रन की पारी खेली और 28 रन देकर 5 विकेट भी हासिल किए।