5 खिलाड़ी जिन्होंने कई बार किसी टेस्ट में शतक और पारी में 5 विकेट लिए

- जैक कैलिस (2 बार)
jaques-kallis-1469438145-800

गैरी सोबर्स के बाद जिस ऑल राउंडर का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है, वो है साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जैक कैलिस का। साल 2013 में वो टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 10,000 रन और 250 विकेट लेने वाले वो पहले खिलाड़ी थे। कैलिस ने अपने करियर में 166 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनके नाम सचिन तेंदुलकर(51) के बाद सबसे ज्यादा 45 शतक लगाए है। केप टाउन के इस खिलाड़ी ने साल 1999 में अपने घर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 110 रनों की पारी खेली और उसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने साउथ अफ्रीका को वेस्ट इंडीज के खिलाफ 5 मैच की सीरीज में 4-0 की बढ़त दिला दी। बांग्लादेश भी कैलिस के ऑल राउंड प्रदर्शन से बच नहीं पाई। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान उन्होंने टीम की इकलौती पारी में 139 रन बनाए और सिर्फ 4.3 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट लेकर बांग्लादेशी बैटिंग लाइन अप की कमर ही तोड़ दी।

App download animated image Get the free App now