इयान बॉथम वर्ल्ड क्रिकेट में गैरी सोबर्स, जैक कैलिस के साथ ग्रेट ऑल राउंडर की लिस्ट में शामिल हैं। उनकी टेस्ट क्रिकेट में औसत 33.54 की है और उन्होंने इंग्लैंड के लिए 14 शतक लगाए है और इसके साथ ही उन्होंने 102 टेस्ट में 383 विकेट भी लिए है। दाए हाथ के इस बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड को कई यादगार जीत दिलाई है और इसी के साथ ही वो सबसे तेज़ 1000 रन और 100 विकेट, 2000 रन और 200 विकेट और 3,000 रन और 300 विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी थे। इयान बॉथम ने 5 बार एक ही टेस्ट में शतक और एक पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्होंने यह मुकाम दो बार 1978 और 1984 में हासिल किया, तो बाकी तीन मौकों पर यह रिकॉर्ड पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया। उनका सबसे यादगार पल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया, जब साल 1981 की एशेज़ को बॉथम की एशेज़ भी कहा जाता था। तीसरे टेस्ट में बॉथम ने 95 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और उसके बाद बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद रहते हुए 149 रन बनाए। अंत में इंग्लैंड की टीम वो टेस्ट 18 रन से जीत गई और सीरीज को 1-1 से बराबर करा दिया। बॉथम को उस मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया।