# 4 मार्टिन गप्टिल ( 330 रन )
न्यूज़ीलैण्ड के स्टार बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल के लिए वर्ष 2013 का इंग्लैण्ड दौरा बड़ा यादगार रहा। उन्होंने 3 मैचों की इस सीरिज में 2 शतक बनाए। गप्टिल ने 3 मैचों की 3 पारियों में 330 रन बनाए। उनका इस श्रृंखला में 330 का अद्धभुत औसत रह। गप्टिल का उच्चतम स्कोर नाबाद 189 रन रहा, जो उन्होंने साउथैंप्टन में बनाया था।
# 3 क्विन्टन डी कॉक
क्विन्टन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका के बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। 26 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने अब तक वनडे क्रिकेट में 13 शतक लगा दिए हैं। वह अपनी टीम के लिए विकेटकीपिंग भी करते हैं। उनके लिए वर्ष 2013 में भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज बड़ी यादगार रही। उन्होंने 3 मैचों की तीन पारियों में 342 रन बनाए। यह रन उन्होंने 114 के शानदार औसत से बनाये। इस दौरान डी कॉक ने 3 शतक भी जड़ डाले। उनका उच्चतम स्कोर 135 रन रहा।