# 2 इमरुल काएस ( 349 रन )
इमरुल काएस के लिए वर्ष 2018 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज यादगार रही। जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश में 3 मैचों की सीरीज खेलने आयी हुई थी। 31 वर्षीय इमरुल ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की 3 पारी में 349 रन बनाए। यह रन उन्होंने 116.33 की औसत से अपने नाम किए। इस बीच उन्होंने 2 शतक व 1 अर्धशतक भी जड़ा। इस सीरीज में उनका उच्चतम स्कोर 144 रन रहा।
# 1 बाबर आजम ( 360 रन )
बाबर आजम पाकिस्तानी टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज है। उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता देखने को मिलती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017 की वनडे सीरीज में उन्होंने 3 पारियों में 3 शतक जड़ डाले। यह सीरीज शारजाह में खेली गई थी। उन्होंने 3 मैचों में 120 की औसत से 360 रन बनाए। जिसमे उनका उच्चतम स्कोर 123 रन रहा। वह 3 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन मारने वाले बल्लेबाज हैं।