छोटे भाई हार्दिक की तरह ही क्रुणाल पांड्या भी एक बेहतरीन आलराउंडर हैं। क्रुणाल बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज और मध्य क्रम में टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा की तरफ से बढ़िया प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2016 में उन्हें मुंबई ने अपनी टीम में शामिल किया और क्रुणाल ने फ्रेंचाइजी द्वारा उन पर दिखाए भरोसे को सही साबित कर दिखाया। बड़ौदा के इस ऑलराउंडर ने आईपीएल के हर सीज़न में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। अब तक चार 'मैन ऑफ द मैच' जीत चुके इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने राष्ट्रीय टीम में जगह के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है और इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर निकट भविष्य में दोनों पांड्या भाई एक साथ भारतीय टीम के लिए खेलें।
Edited by Staff Editor