SLvIND: पांच खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टी20 टीम में चुना जाना चाहिए था

सिद्धार्थ कौल
siddharth

एक लंबे समय से भारत में ऐसे गेंदबाजों की कमी थी, जो डेथ ओवर में निरंतरता से अच्छी गेंदबाजी कर सके। हालांकि, हाल के कुछ समय में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों ने इस कमी को पूरा करने की कोशिश की है। शायद यही वजह है कि आईपीएल और दक्षिण अफ्रीका में ए सीरीज में प्रभावी प्रदर्शन करने के बाद भी टीम चयन के दौरान चयनकर्ताओं ने सिद्धार्थ कौल की चर्चा नहीं की। वनडे और टी 20 में गेंदबाजी करना लगभग समान माना जाता है क्योंकि दोनों ही सीमित ओवर के क्रिकेट हैं। लेकिन वास्तविकता इससे इतर है और दोनों फॉर्मेट में गेंदबाजी करने के लिए गेंदबाजों को अलग-अलग स्किल्स की जरुरत होती है। टी 20 में गेंदबाजी करना खुद एक कला है और विशेषकर डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना और भी विशिष्ट कला है और इस कला में महारत हासिल करना बहुत ही मुश्किल काम है। लेकिन 2017 के आईपीएल सीजन में भुवनेश्वर कुमार के साथ कौल ने अपने इस प्रतिभा को दिखाया है कि उनके पास डेथ ओवर की गेंदबाजी योजनाओं को अंजाम देने के लिए कौशल और संयम दोनो है। श्रीलंका के खिलाफ टीम चुनने के दौरान 27 वर्षीय कौल निश्चित रूप से चयनकर्ताओं के रडार पर थे लेकिन आश्चर्यजनक रूप से उन्हें टीम में नहीं चुना गया। जबकि शार्दुल ठाकुर जैसे कई नए चेहरे इस टीम में शामिल हैं।