SLvIND: पांच खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टी20 टीम में चुना जाना चाहिए था

संदीप शर्मा
sandeep

आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद, संदीप शर्मा भारत के लिए अब तक सिर्फ दो टी-20 मैच खेले हैं। हालांकि 24 वर्षीय इस गेंदबाज के पास कुछ खास तेजी तो नहीं है लेकिन उसके पास एक सफल टी 20 गेंदबाज बनने के लिए जरुरी सभी स्किल्स हैं। स्लोवर गेंदें, यॉर्कर और बाउंसर- यह सभी विशेषताएं पंजाब के इस गेंदबाज के पास हैं। उन्होंने आईपीएल के अलावा घरेलू सीजन में भी लगातार विकेट लिए हैं। 2015 में जिम्बांबवे के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू करने के बाद से संदीप ने आईपीएल के अगले दो सीजन में 32 विकेट लिए हैं। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों में केवल भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने संदीप से ज्यादा विकेट लिए हैं। संदीप के लिए निराशाजनक बात यह है कि उनके अलावा यह तीनों गेंदबाज भारत की टी-20 की टीम में शामिल हैं। हालांकि संदीप के साथ अब भी उनकी उम्र है और वह उम्मीद कर रहे होंगे कि जल्द ही उन्हें इस प्रारूप में अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।

App download animated image Get the free App now