आईपीएल का इतिहास रहा है, जब फ्रैंचाइज़ीज को अपने निर्णय पर पछतावा हुआ है। दिल्ली डेयरडेविल्स ने डेविड वार्नर, गौतम गंभीर और एबी डिविलियर्स को रिलीज किया तो उन्हें काफी पछतावा हुआ था। डेविड वार्नर मौजूदा समय में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं। वहीं गौतम गंभीर केकेआर के कप्तान हैं। जो रिकॉर्ड बोली 11.04 करोड़ रुपये में बिके थे।
केकेआर और हैदराबाद के लिए ये बड़े फायदे से कम नहीं है। इसके अलावा एबी डिविलियर्स को आरसीबी ने खरीदा था। जो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं गेल को केकेआर ने रिलीज किया था। जो मौजूदा समय में आरसीबी के स्तम्भ हैं। ऐसा ही इस साल 6 फरवरी को कई टीमों ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को रिलीज किया है।
मोर्ने मोर्कल, इरफ़ान पठान, केविन पीटरसन और मिचेल जॉनसन जैसे खिलाड़ियों को टीमों ने रिलीज किया है। जो आने वाले सीजन में बड़ी गलती साबित हो सकती है।
आइये डालते हैं एक नजर उन 5 खिलाड़ियों पर जिन्हें टीमों को रिलीज नहीं करना चाहिए था:
इमरान ताहिर
इमरान ताहिर टी-20 के विशेषज्ञ लेग स्पिन गेंदबाज़ हैं। साल 2014 में उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया था। ताहिर ने बल्लेबाजों पर इस छोटे प्रारूप में दबाव बनाकर रखा और विकेट भी लेने में कामयाब हुए। जिसकी वजह से कम समय में भी वह फैन्स के दिलों पर राज करने लगे।
साल 2015 के संस्करण में ताहिर ने 10 मैचों में 15 विकेट लिए थे। जो अपनी फ्रैंचाइज़ी के लिए सबसे ज्यादा था। लेकिन इस साल दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया है। ऐसे में अब नीलामी में उन्हें जो भी टीम खरीदेगी उसके लिए फायदे का सौदा होगा।
आईपीएल 9 में ताहिर ने 4 मैचों में 5 विकेट लिए थे। जिसमें पंजाब के खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था।
Published 11 Feb 2017, 09:51 IST