कोरी एंडरसन दुनिया के बेहतरीन आलराउंडर में से एक हैं। उनके अंदर गेंद को स्टेडियम से बाहर पहुंचाने की क्षमता है। मुंबई इंडियंस को करो या मरो मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 14 ओवर में 190 रन बनाने थे। जो एंडरसन के ही पराक्रम से सम्भव हो पाया था। इसके अलावा वनडे का सबसे तेज शतक भी वह लगा चुके हैं। कीरोन पोलार्ड की वजह से एंडरसन को बेहद कम मौके मिले थे। जिसकी वजह से उन्हें अपनी क्षमता दिखाने का पूरा अवसर कम ही मिला। ऐसे में उन्हें रिलीज करना मुंबई के लिए बड़ी भूल साबित हो सकती है।
Edited by Staff Editor