आईपीएल का फाइनल खेला जाना सिर्फ बाकी रह गया है। लेकिन इस साल बहुत सी ऐसी चीजें हुई जिससे लोग हैरान रह गये हैं। जिसमें से आरसीबी का मात्र 3 मैच जीतकर अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर रहना भी है। टूर्नामेंट की शुरुआत में आरसीबी को ख़िताब जीतने वाली टीमों में से एक माना जाता था। लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन को सबसे ज्यादा निराश किया है। ऐसे में आने वाले संस्करण में टीम में बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। जिसमें हो सकता है, ज्यादातर खिलाड़ियों का आरसीबी की तरफ से इस बार ये आखिरी सीजन बन सकता है। आरसीबी जब नीलामी के लिए अगले साल बैठेगी तो टीम में बड़े बदलाव कर सकती है। ऐसे हो सकता है टीम इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करे: सरफराज खान साल 2011 आरसीबी ने बड़ा बदलाव करते हुए सिर्फ विराट कोहली को ही रोका था। टीम ने उस वक्त राहुल द्रविड़ और डेल स्टेन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों बाहर कर दिया था। तब कुछ लोगों ने टीम मैनेजमेंट की आलोचना की थी। लेकिन विराट ने टीम का भाग्य बदल दिया। कुछ इसी तरह फैसला टीम मैनेजमेंट इस बार भी ले सकता है। जिसमें सरफराज खान को टीम में बनाये रखा जा सकता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि ये युवा खिलाड़ी चोट की वजह से इस बार एक भी मुकाबला नहीं खेल पाया था। ऐसे में सरफराज के टैलेंट को देखते हुए टीम उन्हें बरकरार रख सकती है। केएल राहुल केएल राहुल ने पिछले साल आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन इस बार चोट की वजह से वह पूरे सीजन में नहीं खेल पाए। राहुल का प्रदर्शन तब उम्दा रहा था, जब विराट, गेल और डीविलियर्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उसी प्रदर्शन के बूते टीम इंडिया में उन्हें जगह भी मिल गयी थी। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए भी राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा है। हालाँकि चोटिल होने की वजह से वह चैंपियंस ट्राफी से भी बाहर हैं। लेकिन आरसीबी उन्हें अगले साल टीम में बरकरार रखना चाहेगी। जो टीम के लिए बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। युजवेंद्र चहल युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन इस साल आरसीबी के खराब प्रदर्शन के बावजूद अच्छा रहा है। 13 मैचों में उनके नाम 14 विकेट दर्ज हैं। जबकि उनका इकॉनमी रेट 7.65 का रहा है। इसके अलावा पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में भी जगह मिली थी। 6 टी-20 और 3 वनडे में चहल अबतक भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हालांकि उनके भाग्य उनका साथ नहीं दिया और वह चैंपियंस ट्राफी के लिए नहीं चुने जा सके। एबी डीविलियर्स इस बार टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ही डीविलियर्स ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उसके बाद वह असफल होते चले गये। उनके खराब प्रदर्शन से आरसीबी को तो नुकसान हुआ ही साथ ही लोग हैरान रह गये। पंजाब के खिलाफ 89 रन की उनकी अगर छोड़ दिया जाए तो उन्होंने 8 पारियों में 127 रन ही बनाये हैं। हालाँकि आरसीबी उन्हें रिलीज करने का जोखिम नहीं उठा सकती है। क्योंकि वह जिस तरह के खिलाड़ी हैं उसका अंदाजा सभी को है। विराट कोहली आरसीबी विराट कोहली को रिलीज करने के बारे में सोच भी नहीं सकती है। कोहली इस सीजन में भी आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे हैं। 10 मैचों में 30.80 के औसत से कोहली ने 4 अर्द्धशतकों की मदद से 308 रन बनाये हैं। कोहली को इस बार टीम के प्रदर्शन से निराशा हुई है, साथ ही उन्होंने वादा किया है कि अगले साल टीम बेहतरीन वापसी करेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि वह अगली बार मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे। इसके अलावा मौजूदा समय में भारत के कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं। जिन्हें कोई भी टीम अपना बनाना चाहेगी। पिछले सीजन में कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 शतक की मदद से 1000 रन बनाये थे।