#4 एडेन ब्लिज़ार्ड
साल 2015/16 में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ एडेन ब्लिज़ार्ड जब बैटिंग करने आए थे तो उनके हाथ में हरे रंग का बल्ला था। सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए उन्होंने पहली बार किसी रंगीन बैट का इस्तेमाल किया था। इस बल्ले को भारतीय बैट निर्माण कंपनी ‘स्पार्टन’ ने बनाया था। स्पार्टन ने इससे पहले क्रिस गेल को भी इस लीग के दौरान गोल्डन बल्ला खेलने को दिया था। ऐसा लगता है कि ये कंपनी रंगीन बल्ले का एक नया ट्रेंड चलाना चाहती है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सिडनी सिक्सर टीम की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया और 20 रन बनाए। उनका विकेट शॉन एबॉट ने लिया था। अपनी इस छोटी सी पारी में उन्होंने 1 छक्का और 1 चौका लगाया था, मौजूदा बिग बैश लीग की शुरुआत में भी ब्लिज़ार्ड हरे रंग के बल्ले में नज़र आए थे।