#3 आंद्रे रसेल

साल 2016/17 के बिग बैश लीग सीज़न में वेस्टइंडीज़ के पावर-हटिंग बल्लेबाज़ आंद्रे रसेल ने एक ज़बरदस्त बल्ले का इस्तेमाल किया था। वो एक ऐसा बल्ला लेकर आए थे जिसका हैंडल गुलाबी और बाकी बॉडी काले रंग की थी। ये बल्ला किसी भी क्रिकेट फ़ैंस और मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए काफ़ी थी। सीज़न के शुरूआती मुक़ाबले में सिडनी थंडर की तरफ़ से और सिडनी सिक्सर के ख़िलाफ़ खेलते हुए उन्होंने 7 गेंदों में 9 रन बनाए थे। हांलाकि उनके इस बल्ले को लेकर बड़ा विवाद भी हो गया था क्योंकि काले बल्ले की वजह से सफ़ेद गेंद पर दाग़ पड़ गए थे। इसी घटना के बाद से रंगीन बल्ला चर्चा का विषय बन गया था और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बल्ले पर कुछ वक़्त तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। हांलाकि बल्ले में बदलाव लाने और उस प्लास्टिक की परत चढ़ाने के बाद इसे स्वीकार किया गया।