#2 कार्लोस ब्रैथवेट

वेस्टइंडीज़ के हरफ़नमौला बल्लेबाज़ कार्लोस ब्रैथवेट पिछले कैरीबियन प्रीमीयर लीग के दौरान लाग रंग के बल्ले का इस्तेमाल करते देखे गए थे। वो रंगीन बल्ले के साथ टूर्नामेंट के दूसरे मैच में बल्लेबाज़ी करने आए थे। सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियॉट की तरफ़ से और गयाना आमेज़न वॉरियर्स के खिलाफ़ खेलते हुए ब्रैथवेट ने अपनी 19 गेंदों की पारी में 31 रन बनाए थे। उनकी ये छोटी सी दिखने वाली पारी उनकी टीम के लिए काफ़ी अहम थी, क्योंकि एक वक़्त सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियॉट टी का स्कोर 11वें ओवर में 57 रन पर 5 विकेट था। इस मैच में उनकी टीम 124 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इस पारी में ब्रैथवेट ने 3 लंबे छक्के लगाए थे और 4 चौके जड़े थे और उन्होंने साबित किया था कि वो एक ज़िम्मेदार बल्लेबाज़ हैं और नाज़ुक मौक़ों पर वो टीम को जीत दिला सकते हैं।