#1 राशिद ख़ान
Ad

राशिद ख़ान अफ़गानिस्तान के एक धाकड़ गेंदबाज़ हैं। वो शायद ऐसे पहले गेंदबाज़ हैं जिन्होंने हाल के दौर में रंगीन बल्ले का इस्तेमाल किया था। मौजूदा बिग बैश लीग में एडिलेड स्टाइकर्स की तरफ़ से खेलते हुए वो नीले बल्ले में नज़र आए थे। बिग बैश लीग में अपनी शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करने के साथ-साथ उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी का भी हुनर दुनिया के सामने पेश किया है। सिडनी थंडर टीम की तरफ़ से खेलते हुए उन्हें 6 गेंदों में 16 रन बनाए थे। महज़ 6 गेंदों में ही उन्होंने ये साबित किया था कि वक़्त पड़ने पर वो तेज़ शॉट भी लगा सकते हैं। लेखक – विपुल गुप्ता अनुवादक – शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor