वीडियो: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण टीम में नहीं चुना गया

विराट कोहली के भारतीय टीम के कप्तान बनने के बाद से ही टीम के चयन का तरीका भी बदला गया है। अब खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट में पास होने के बाद ही भारतीय टीम में जगह दी जाती है। यहां तक कि इस नियम को इंडिया ए टीम में भी लागू कर दिया गया है। खेल के स्तर को देखते हुए फिटनेस का महत्व और भी बढ़ जाता और नंबर 1 टीम बनने के लिए खिलाड़ियों का फिट रहना काफी जरूरी होता है। हाल ही अंबाती रायडू इस टेस्ट में फेल हो गए थे, जिसके कारण उन्हेें इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली एकदिवसीय सीरीज से बाहर कर दिया गया था। रायडू से पहले मोहम्मद शमी भी अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से पहले यो-यो टेस्ट में फेल हो गए थे। रायडू की जगह टीम में शामिल किए गए सुरेश रैना भी पिछले साल इस टेस्ट में फेल हो गए थे, जिसके बाद उनको टीम में जगह नहीं मिली थी। इसके अलावा एकदिवसीय क्रिकेट में भारतीय टीम के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक रहे युवराज सिंह भी पिछले साल इस टेस्ट में फेल हो गए थे। उसके बाद से ही उनको टीम में जगह नहीं मिली है और उनकी मौजूदा फिटनेस और फॉर्म को देखते हुए उनका टीम में वापस आना मुश्किल ही नजर आ रहा है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानिए कि ऐसे कौन से भारतीय खिलाड़ी है, जिन्हें यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण टीम में नहीं चुना गया

youtube-cover
 Subscribe Sportskeeda Hindi YouTube here:

https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now