5 ऐसे खिलाड़ी जिनका प्रोटियाज़ दौरे पर भारतीय वनडे टीम का हिस्सा न होना निराशाजनक है

SIDHARTH

बेसिल थंपी

THAMPI

आईपीएल 2017 में जिस खिलाड़ी ने सबका ध्यान अपनी तरफ़ ख़ीचा था वो हैं गुजरात लॉयंस के बासिल थंपी। केरल के इस तेज़ गेंदबाज़ को टूर्नामेंट के इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर के ख़िताब से नवाज़ा गया। उसके बाद से थंपी की तारीफ़ हर एक ने की है चाहे वो मौजूदा क्रिकेटर हों या कोई पूर्व खिलाड़ी, क्योंकि वो जिस तरह की गेंदबाज़ी करते हैं सबको अपना दीवाना बना लेते हैं। उन्हें डेथ बॉलर के तौर पर देखा जाता है जो एक जानलेवा यॉर्कर फेंकते हैं। थंपी को न्यूज़ीलैंड ए टीम के ख़िलाफ़ भारत की ए टीम में शामिल किया गया था जहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। इसी खेल की बदौलत उन्हें श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी-20 में टीम इंडिया में शामिल किया गया था। बदकिस्मती से उनको सीरीज़ में खेलने का मौक़ा नहीं मिल पाया था। हांलाकि थंपी को बैकअप गेंदबाज़ के तौर पर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। अगर उन्हें प्रोटियाज़ टीम के ख़िलाफ़ टेस्ट खेलने का मौक़ा मिला तो उन्हें अपना बेस्ट देना होगा।