ऋषभ पंत
पिछले 2 सालों में ऋषभ पंत ने घरेलू सर्किट में शानदार खेल से सबका दिल जीता है, भले ही वो महज़ 19 साल के हैं लेकिन इसके बावजूद साल 2017 की शुरुआत में उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना डेब्यू किया है। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, इसके अलावा प्रथम श्रेणी मैचों में भी उन्होंने ज़बरदस्त खेल से सबका दिल जीता है। यही वजह रही है कि वो हमेशा चयनकर्ताओं के रडार में रहे हैं। हांलाकि इंग्लैंड में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2017 में ऋषभ को मौक़ा नहीं मिल सका था, लेकिन वो वेस्टइंडीज़ के दौरे पर ज़रूर गए थे, उम्मीद है कि भविष्य में वो टीम इंडिया के मध्य क्रम के बल्लेबाज़ और विकेटकीपर के तौर पर चुने जाएंगे।
Edited by Staff Editor