उमेश यादव
पिछले साल से उमेश यादव भारत की वनडे टीम का हिस्सा रहे हैं और हमेशा प्लेइंग इलेवन में उन्हें शामिल किया जाता रहा है। लेकिन न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ उन्हें इंडिया के वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया था। यही सिलसिला श्रीलंका के ख़िलाफ़ सीरीज़ में भी जारी रहा। उमेश की जगह टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने शरदुल ठाकुर को टीम में जगह दी है क्योंकि मुंबई के इस खिलाड़ी को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भी खेलने का अनुभव है। हांलाकि शरदुल श्रीलंका के ख़िलाफ़ टीम इंडिया में शामिल नहीं किए गए थे। दरअसल शरदुल रणजी मैच में चोटिल हो गए थे। टीम इंडिया में मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है लेकिन चयनकर्ताओं ने उमेश की जगह शरदुल पर भरोसा करना सही समझा।
Edited by Staff Editor