केएल राहुल
श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी-20 सीरीज़ में केएल राहुल ने शानदार खेल दिखाया, उन्होंने सीरीज़ के पहले मैच में 48 गेंद पर 61 रन बनाए और दूसरे टी-20 मैच में 49 गेंद पर 89 रन का निजी स्कोर बनाया। इसके बावजूद दक्षिण अफ़्रीका में होने वाले वनडे सीरीज़ के लिए उनका चयन नहीं हुआ। साल 2017 में जब भारत ने श्रीलंका का दौरा किया था तब राहुल को चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने को कहा गया। कर्नाटक के इस बल्लेबाज़ को 2 बार बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा मिला लेकिन उन्होंने इसे भुना पाने में क़ामयाबी हासिल नहीं की। इस सीरीज़ के बाद केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया। टीम मैनेजमेंट ने सोचा कि केएल राहुल को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी कराना सही रहेगा, लेकिन रोहित शर्मा, शिखर धवन और अंजिंक्य रहाणे की मौजूदगी में किसी और बल्लेबाज़ को टीम में जगह मिलना मुश्किल था। हांलाकि जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ किया है, उनको वनडे टीम में जगह मिल सकती थी। लेकिन चयनकर्ताओं ने कुछ और ही सोच रखा था, शायद राहुल को टीम इंडिया में वापस आने के लिए कुछ और वक़्त का इंतेज़ार करना पड़ सकता है। लेखक – विग्नेश अनंथासुब्रामनियम अनुवादक – शारिक़ुल होदा