ENG v IND: 5 खिलाड़ी जिनका इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारत की टी-20 टीम में न चुना जाना दुर्भाग्यपूर्ण है

व्यस्त आईपीएल सीज़न के बीच टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ अपने घर में एकमात्र टेस्ट खेलेगी। इसके बाद आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी जहां टी-20 सीरीज़ से शुरुआत होगी। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ में कुछ ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी भी हैं जो टीम में शामिल ना किए जाने पर निराश हुए होंगे। तो आइए, जानते हैं 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिनका भारतीय टीम में ना चुना जाना दुर्भाग्यपूर्ण है:

Ad

क्रुणाल पांड्या

दो साल से आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद, प्रतिभाशाली ऑलराउंडर को भारतीय टीम से बाहर रखा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। वह मुंबई इंडियंस के भरोसेमंद खिलाड़ी बनते जा रहे हैं। बावजूद इसके कि इस साल उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है, उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों के साथ अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन किया है।आईपीएल के वर्तमान सीज़न में क्रुणाल ने अभी तक 10 मैचों में 181 रन बनाए और किफायती गेंदबाज़ी के साथ नौ विकेट लिए हैं।

श्रेयस अय्यर

दाएं हाथ के 23 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज़ को अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम में विराट कोहली की जगह शामिल होने की उम्मीद थी लेकिन मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में बहुत अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें टेस्ट और टी 20 टीम में जगह नहीं मिली। ग़ौरतलब है की गौतम गंभीर के दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ने के बाद श्रेयस को कप्तानी की कमान सौंपी गई थी और उन्होंने अब तक के प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। बता दें कि श्रेयस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नाबाद 93 रनों के उच्च स्कोर के साथ ही 10 मैचों में 50.14 की बेहतरीन औसत से 351 रन बनाए हैं।

ऋषभ पंत

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। भले ही उनकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स अभी तक इस आईपीएल सीज़न में कुछ खास नहीं कर पाई है लेकिन पंत ने शानदार बल्लेबाज़ी की है। उन्होंने इस सीज़न में 10 मैचों 173.12 की स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए हैं। एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक जैसे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ों की मौजूदगी में भारतीय टीम की ओर से ऋषभ पंत ने अभी तक सिर्फ चार मैच खेले हैं लेकिन उनकी फॉर्म को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि पंत को टी-20 श्रृंखला के लिए टीम में जगह मिलनी चाहिए थी।

सूर्यकुमार यादव

इस साल आईपीएल में अपनी घरेलू टीम के लिए खेल रहे सूर्यकुमार यादव अपनी टीम के औसत प्रदर्शन से निराश होंगे। मुंबई इंडियंस की टीम इस सीज़न में अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी है। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने शीर्ष क्रम पर खेलते हुए अभी तक बेहतरीन खेल दिखाया है। आंकड़ों की बात करें तो 10 मैचों में उन्होंने 132.11 की स्ट्राइक रेट से और 39.90 की औसत से 399 रन बनाए हैं। ऐसे में उनका टीम में ना चुना जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

अंबाती रायुडू

इस वर्ष चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहा 32 वर्षीय ये दाएं हाथ का धुआँधार बल्लेबाज़ 2010 से 2017 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा था। आईपीएल 2018 में रायुडू चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक भरोसेमंद बल्लेबाज़ बन कर उभरे हैं। गौरतलब है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में टीम का हिस्सा हैं, लेकिन टी 20 में उन्हें जगह नहीं मिली है। लेखक: एस एस कुमार अनुवादक: आशीष कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications