श्रेयस अय्यर
दाएं हाथ के 23 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज़ को अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम में विराट कोहली की जगह शामिल होने की उम्मीद थी लेकिन मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में बहुत अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें टेस्ट और टी 20 टीम में जगह नहीं मिली। ग़ौरतलब है की गौतम गंभीर के दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ने के बाद श्रेयस को कप्तानी की कमान सौंपी गई थी और उन्होंने अब तक के प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। बता दें कि श्रेयस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नाबाद 93 रनों के उच्च स्कोर के साथ ही 10 मैचों में 50.14 की बेहतरीन औसत से 351 रन बनाए हैं।
Edited by Staff Editor