चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम का अगला दौरा वेस्टइंडीज का होगा। जिसके लिए चयनकर्ताओं ने टीम भी घोषित कर दी है। मौजूदा समय में खेल रही भारतीय टीम में से रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
भारत इस दौरे को हल्के में न लेते हुए टीम में अहम खिलाड़ियों को बनाये रखा है, लेकिन इस दौरे पर इन 5 खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए था:
जयंत यादव
हरियाणा के इस ऑफ स्पिनर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरिज में जयंत का प्रदर्शन शानदार रहा था। वहीं अश्विन और जडेजा की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें मौका नहीं मिला। लेकिन श्रीलंका के साथ होने वाले दौरे से पहले इन दोनों में से किसी को आराम देकर टीम में जयंत को शामिल किया जा सकता था।
ऐसा भी नहीं है कि यादव ने खुद को साबित नहीं किया है, वह एक बेहतर स्पिनर होने के साथ-साथ अच्छी खासी बल्लेबाज़ी भी कर लेते हैं।
Published 16 Jun 2017, 14:40 IST