#4 चेतेश्वर पुजारा
मौजूदा दौर के क्रिकेट जगत में अगर तकनीकी तौर पर कोई सबसे सही बल्लेबाज़ है, तो वो हैं भारत के चेतेश्वर पुजारा। पुजारा टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच के विशेषज्ञ बल्लेबाज़ हैं, पिछले कुछ सालों में उनका प्रदर्शन लगातार बेहतर हुआ है। साल 2017 में पुजारा ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं और 67.05 की औसत से 1140 रन बनाए हैं। इनमें 4 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। पुजारा ने साउथ अफ़्रीका के के खिलाफ़ उन्हीं के घर में अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 70 की औसत से 280 रन बनाए हैं, इसमें एक शानदार शतक शामिल है। वो विदेशी मैदान में भारत के एक सफल बल्लेबाज़ हैं, अगले साल होने वाली टेस्ट सीरीज़ में उनपर काफ़ी ज़िम्मेदारियों के बोझ हैं। वो हर गेंद पर सटीक शॉट लगाने में माहिर हैं जो टीम इंडिया के लिए वरदान साबित हो सकता है। विराट कोहली को पुजारा पर पूरा भरोसा है। उम्मीद है कि पुजारा भारतीय फ़ैंस को निराश नहीं करेंगे।