#3 हाशिम अमला
दक्षिणअफ़्रीका के हाशिम अमला क्रिकेट के हर प्रारूप में तेज़ रन बनाने के लिए मश्हूर हैं, वो साउथ अफ़्रीकी टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हैं। अमला प्रोटियाज़ टीम की बल्लेबाज़ी लाइन-अप में हमेशा स्थिरता लाते रहे हैं। 34 साल के अमला ने साल 2017 में साउथ अफ़्रीका के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 50 की औसत से 942 रन बनाए हैं, इनमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। घरेलू मैदान नें तो अमला का रिकॉर्ड और भी बेहतर रहा है। उनका बल्लेबाज़ी औसत अपने घरेलू मैदान में बेहतरीन है, उन्होंने सुपर स्पोर्ट पार्क में 80.13, न्यूलैंड्स मे 48 और जोहान्सबर्ग में 55 की औसत से रन बनाए हैं। घरेलू मैदान में हाशिम अमला के आख़िरी 4 मैचों में स्कोर 132, 28, 137 और 134 रहा है। वो क्रीज़ पर लंबे समय के लिए बल्लेबाज़ी करते हैं जिससे दक्षिण अफ़्रीकी टीम को मज़बूती मिलती है। अगर भारतीय गेंदबाज़ों ने अमला का विकेट जल्दी नहीं लिया तो वो भारत के लिए ख़तरा बन सकते हैं।