#2 विराट कोहली
विराट कोहली ने पिछले 18 महीनों में 6 बार दोहरा शतक लगाया है, वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो लगातार बेहतर प्रदर्शन करना जानते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में उनका जलवा बरक़रार है। साल 2017 में उनका रिकॉर्ड ज़बरदस्त रहा है, बतौर कप्तान उन्होंने टीम इंडिया को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के ख़िलाफ़ सीरीज़ में जीत दिलाई है। साल 2017 में उन्होंने 10 टेस्ट मैच खेले हैं और 75.64 की औसत से 1059 रन बनाए हैं। इसमें 3 दोहरा शतक, 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। पिछली 3 पारियों में उनका स्कोर 243, 213 और 104* रहा है। कोहली दूसरी बार दक्षिणअफ़्रीका में टेस्ट सीरीज़ खेलने जा रहे हैं, पिछली बार सिर्फ़ एक खिलाड़ी के तौर पर वहां गए थे, लेकिन इस बार बतौर कप्तान प्रोटियाज़ टीम को चुनौती देंगे। पिछले साउथ अफ़्रीकी दौरे के दौरान उनका स्कोर 68 की औसत से 119, 96, 46 और 11 रन था। टीम इंडिया की तरफ़ से वो प्रोटियाज़ टीम के गेंदबाज़ों पर क़हर बरपा सकते हैं। उनकी कप्तानी का असली इम्तिहान भी अब होगा क्योंकि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार वेस्टइंडीज़ के अलावा भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर टेस्ट सीरीज़ खेलने जा रही है। अब देखना होगा कि कोहली इस चुनौती का सामना कैसे करते हैं।