#1 कगिसो रबाडा
युवा, तेज़ और जानलेवा, इससे बेहतर इस दक्षिणअफ़्रीकी ख़िलाड़ी का तार्रुफ़ नहीं हो सकता। रबाडा एक ऐसे तेज़ गेंदबाज़ हैं जो भारतीय बल्लेबाज़ों को दिन में तारे दिखा सकते हैं। पिछले 12 महीनों में प्रोटियाज़ टीम के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन धाकड़ और सबसे जुदा रहा है। साल 2017 में उन्होंने 20.96 की औसत से 54 विकेट हासिल किए हैं। घरेलू मैदान में इस युवा खिलाड़ी का प्रदर्शन और भी ज़्यादा बेहतर रहा हैं। साउथ अफ़्रीका में उनकी गेंदबाज़ी का औसत 18.10 है। जो अपने आप में कमाल का है। डेल स्टेन की ग़ैर मौजूदगी में 22 साल के इस युवा खिलाड़ी ने साल 2017 में उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी टीम को बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के ख़िलाफ़ सीरीज़ जिताने में अहम योगदान दिया है। भारतीय बल्लेबाज़ों को हमेशा से तेज़ और उछाल भरी गेंदबाज़ी से परेशानी होती आई है और रबाडा उसी तरह के गेंदबाज़ हैं जो टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। भारत सेंचुरियन और केप टाउन में भी मैच खेलेगा जहां रबाडा का रिकॉर्ड बेहतर रहा है। ऐसे में रबाडा उछाल भरी पिच पर भारत के लिए काल बन सकते हैं। वो अकेले अपने दम पर विपक्षी टीम को पस्त करने की ताक़त रखते हैं। लेखक – सुजिथ मोहन अनुवादक – शारिक़ुल होदा