साइमन कैटिच ऑस्ट्रेलियाई टीम में साल 2000 में शामिल किये गये थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गजों रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन और डेमियन मार्टिन की वजह से कैटिच 100 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेल सके। साल 2005-06 के सीजन में बल्ले से कैटिच का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था, जिसकी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया। लेकिन इसके एक महीने पहले मलेसिया में DLF कप में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। जिसकी वजह से कैटिच की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने शेन वाटसन को सलामी बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी सौंप दी। जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल मैच में मैन ऑफ़ द मैच भी बने।
Edited by Staff Editor