श्रीलंका और विश्व क्रिकेट के इतिहास में दिलशान का नाम महान खिलाड़ियों में दर्ज है। लेकिन 1999 में तिलकरत्ने दिलशान ने डेब्यू किया था। जिसके बाद 2000 में उनका करियर गति पकड़ रहा था। जिसके चलते उन्हें 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया गया था। लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। साल 2002 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंकाई टीम में अरविन्द डीसिल्वा, महेला जयवर्धने और रसेल अर्नाल्ड जैसे खिलाड़ी थे। उन दिनों दिलशान मध्यक्रम में खेलते थे, इसलिए इन नामचीन खिलाड़ियों के टीम में होने से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। जबकि भारत और श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी के संयुक्त विजेता घोषित किये गये थे।
Edited by Staff Editor