#1 कर्ण शर्मा (सनराइज़र्स हैदराबाद-2016 और मुंबई इंडियंस-2017)
कर्ण शर्मा को टीम में दोबारा शामिल न करना सनराइज़र्स हैदराबाद की एक बड़ी ग़लती थी। साल 2016 में वो हैदराबाद टीम का हिस्सा थे और ये टीम पहली बार आईपीएल चैंपियन बनी थी। वो उस साल 5 मैच में शामिल हुए लेकिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। अगले साल वो हैदराबाद टीम से बाहर हो गए। मुंबई इंडियंस ने साल 2017 में कर्ण को 3.2 करोड़ रुपये में ख़रीदा था। उन्होंने उस साल 9 आईपीएल मैच में 13 विकेट हासिल किए थे। उनका सबसे बेहतरीन कारनामा साल 2017 के दूसरे क्वालीफ़ायर मैच में देखने को मिला, जब उन्होंने केकेआर के ख़िलाफ़ 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किया था। राइज़िंग पुणे सुपरजायंट टीम के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में मुंबई को 129 रन के स्कोर को बचाना था। ऐसे में कर्ण शर्मा ने 4 ओवर में महज़ 18 रन दिए और मुंबई तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी। लेखक- चिन्मय पागर अनुवादक- शारिक़ुल होदा