2008 में आईपीएल के पहले सीजन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेट ग्रीव्स भी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा थे। उनके बारे में कहा गया था कि वनडे मैचों में वो ऑस्ट्रेलिया के डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट गेंदबाज हो सकते हैं। उस समय कंगारु टीम को डेथ स्पेशलिस्ट गेंदबाज की जरुरत थी और ग्रीव्स को विकल्प के तौर पर देखा गया। उस समय ग्रीव्स ने सहवाग, डीविलियर्स, विटोरी और मैक्ग्रा जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रुम शेयर किया। हालांकि चोट की वजह से उनका क्रिकेट करियर लंबा नहीं चला और महज 29 साल की उम्र में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। खरतनाक स्विंगिंग यॉर्कर डालने वाले ब्रेट महज 14 टी-20 मैच ही खेल पाए। इनमें से 2 मैच उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला था। ये दोनों मैच आईपीएल में उनके पहले और आखिरी मैच साबित हुए। उससे आगे वो आईपीएल में नहीं खेल पाए। पहले मैच में उन्होंने 41 रन दिए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। जबकि दूसरे मैच में 50 रन देकर 1 विकेट लिया था।