आईपीएल के सिर्फ पहले सीजन में ही पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा ले पाए थे। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच तनाव की वजह से आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री बैन हो गई। पहले सीजन में कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आईपीएल में हिस्सा लिया। इनमें से एक थे तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ। पहले सीजन में वो दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा थे और मैक्ग्रा के साथ गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत करते थे। उस समय डीविलियर्स भी टीम का हिस्सा थे। डीविलियर्स पहले कुछ मैचों में नहीं खेल पाए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने पहला मैच खेला। मोहम्मद आसिफ भी उस समय टीम का हिस्सा थे और उन्होंने मैच में एक विकेट भी लिया। शिखर धवन ने जब विजयी रन बनाया तो डीविलियर्स उस वक्त क्रीज पर दूसरे छोर पर थे। इसके बाद आसिफ कभी आईपीएल नहीं खेल पाए। एक तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर पाबंदी और दूसरे आसिफ को आईसीसी ने स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया। जिसकी वजह से उन पर बैन लगा दिया गया। दिल्ली की तरफ से खेलते हुए आसिफ ने 8 मैचों में 8 विकेट चटकाए और टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में उनका अहम रोल रहा।